संजय श्रीवास्तव
आरा। आरा के धनुपरा स्थित ग्रैंड रिसॉर्ट में पहली बार नए साल 2024 के जश्न मनाने को लेकर अड्डा इवेंट प्लैनर के द्वारा भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसको लेकर आज ग्रैंड रिसॉर्ट में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए अड्डा इवेंट प्लैनर के कौशिक कुमार, ग्रैंड रिसोर्ट के मैनेजर विजय कुमार, मोहम्मद शमसुद्दीन व ज्ञान सर ने बताया कि यह पहली बार है जब आरा में इस तरह का नए साल के आगमन पर आयोजन होगा जिसमें बच्चों से लेकर पुरुषों और महिलाओं का खासा ध्यान रखा गया है जहां एक तरफ बच्चों के लिए किड्स जोन होगा वहीं पर महिला पुरुष युवाओं, कपल्स और फैमिली के लिए भी खासा इंतेजामत किया गया है जिसमें डांसिंग, सिंगिंग जगलर कई तरह के सोलो परफॉर्मेंस किए जाएंगे। डांसिंग व सिंगिंग के लिए दिल्ली, कोलकाता और देश के कई हिस्सों से कलाकार पहुंच रहे हैं। वहीं कोलकाता की मशहूर डीजे स्मिता की टीम यहां पर पहुंचेगी। जिसके डीजे पर आरा के लोग खूब थिरकेंगे। वही सिंगल के लिए ₹399 का टिकट कपल्स के लिए ₹699 और फैमिली के लिए 999 रुपए का टिकट रखा गया है जिसमें लोगों को खूब एंजॉयमेंट मिलेगा जहां भरपूर फन, मस्ती और हंगामा होगा। साथ ही यहां पर पूरी तरह से सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाएगा और नए साल के सेलिब्रेशन में किसी तरह की कमी ना रह जाए इसको लेकर अड्डा इवेंट प्लानर हर संभव कार्य कर रहा है ताकि जो लोग आए उनके लिए यह नया साल का जश्न यादगार रहे।