श्याम किशोर
गया : नगर निकाय चुनाव को लेकर गया नगर निगम के चुनाव में आरक्षित मुख्य पार्षद पद के लिए नामांकन प्रक्रिया गहमागहमी माहौल के बीच जारी है। मुख्य पार्षद पद के लिए यू तो कई अभ्यार्थियों ने नामांकन पर्चा भरा है और नामांकन कराने की तैयारी में लगे हैं ।मंगलवार को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पुत्री पूर्व पार्षद सुनैना देवी ने भी मुख्य पार्षद पद के लिए नामांकन पर्चा भरा है। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद उनके समर्थकों ने माला पहनाकर जीत की अग्रिम बधाई दिया।
मुख्य पार्षद प्रत्याशी सुनैना देवी ने कहा कि वार्ड नंबर 1 से दो बार पार्षद रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और अब इस बार मुख्य पार्षद पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं। मुख्य पार्षद के लिए नामांकन कराया है और जनता का सहयोग चाहते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि मुख्य पार्षद पद से चुनाव जीतने के बाद गया शहर के लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने का प्रयास करेंगे ।वही मेयर पद के प्रत्याशी पूर्व पार्षद सुनैना देवी से विकास के मुद्दे पर पूछे गए सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि नगर निगम के अधीन आने वाले समस्या को दूर करने के साथ-साथ गया शहर के लोगों को सड़क जाम से निजात दिलाने का काम करेंगे।