विजय शंकर
पटना । वरिष्ठ भाजपा नेता एवम राज्य के पूर्व मंत्री श्री नंद किशोर यादव ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में आज कोरोना का टीका लगवाया।
टीका लगवाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में पूरा देश कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है।
कल से कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण का शुभारंभ हुआ है। इस अवसर पर आज पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में मुझे भी कोरोना का टीका लगवाने का अवसर प्राप्त हुआ। देश में निर्मित कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी हैं।अफवाहों से दूर रहें और अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरुर लगवाएं।
