श्याम किशोर

गया। बीते दिनों जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र से छरी लदा ट्रक को अपराधियों ने चोरी कर लिया था ।इस कांड का उदभेदन करते हुए गया पुलिस ने हाइवा ट्रक को बरामद कर लिया है। हाईवे ट्रक चोरी मामले में पुलिस ने चार अपराधी को भी गिरफ्तार किया है ।साथी 6 मोबाइल फोन भी बरामद की गई है। इस संबंध में शुक्रवार को वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने प्रेस वार्ता के माध्यम से पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार चार अपराधियों में गुरुआ थाना क्षेत्र के श्यामसुंदर पासवान के पुत्र पुरुषोत्तम कुमार, अमरसी गांव के अवधेश पासवान के पुत्र गुलशन कुमार, राजीव कुमार एवं लातेहार जिला के सासंग थाना क्षेत्र के गालिब अंसारी के पुत्र शमशाद अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि छरी लदे ट्रक की चोरी बीते दिनों बाराचट्टी थाना क्षेत्र से की गई थी जो लातेहार जिला से बरामद किया गया है। इस संबंध में बताया कि चोरी किया हाईवे ट्रक को अपराधियों ने लातेहार में मोहम्मद सोहेल के हाथों 3 लाख रुपया में बेच दिया था ।इस मामले में मोहम्मद चांद आलम ,रंजन कुमार ,राहुल एवं रविन्द्र कुमार का भी शामिल हैं जिसे पुलिस तलाश कर रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि शेरघाटी डीएसपी के नेतृत्व में की गठित टीम एवं बाराचट्टी थाना अध्यक्ष के साथ टेक्निकल शाखा के सहयोग से ट्रक को बरामद कर अपराधी की गिरफ्तारी किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *