संजय श्रीवास्तव
आरा। आज दिनांक 7.12.2023 को स्थानीय आरा क्लब स्थित बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम में आयोजित लिनिंग बिहार राज्य सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशीप का चौथा दिन सभी वर्गों के क्वाटर फाइनल मैच खेले गए। महिला एकल में शीर्ष वरीयता प्राप्त पूर्णिया की सलोनी कुमारी ने पटना के विभा कुमारी को सीधे सेटों में 21-14, 21-16 से हराया। वही पुरूष एकल वर्ग में पटना के द्वितीय वरीयता प्राप्त मोहम्मद तबरेज ने औरंगाबाद के रूपेष राज को कड़े मुकाबले में 21-18, 21-16 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सभी पांच वर्गों के सेमीफाइन मैच संध्या 6 बजे से खेले जाएंगे। इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ० बी०के० शुक्ला ने दी। इस अवसर पर बिहार बैडमिंटन संघ के महासचिव श्री के०एन० जयसवाल, भोजपुर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ० कन्हैया सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।