अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मनाई द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती
vijay shankar
पटना : गुदड़ी के लाल कहे जाने वाले देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार प्रदेश की ओर से पटना के शास्त्री नगर पार्क में अत्याधिक बारिश के बीच शास्त्री जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया l इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि हम चित्रांश अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने विश्व को अपने कार्य से लोहा मनवाया है l देश की चिंता करने वाला ऐसा प्रधानमंत्री मिला जिन्होंने जवानों से लेकर किसानों तक की चिंता की l जय जवान जय किसान का नारा ही नहीं दिया बल्कि उसे सार्थक भी किया l आज की राजनीति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा कायस्थ समाज अपना स्थान जाति और धर्म नहीं बल्कि अपने कर्म और कलम के आधार पर बनाते आए हैं l आज का राजनीतिक संगठन कायस्थ समाज को किनारे कर दिया है यह अत्यंत दुखद है l
इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, माया श्रीवास्तव, देवराज, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा (मंटू) संयुक्त महासचिव श्वेता श्रीवास्तव प्रदेश सचिव अमरेश प्रसाद ,अजीत कुमार, आनंद प्रसाद, मृणाल वर्मा, कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरारी सहाय ,अधिवक्ता प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा ,(पल्लू बाबू) कार्यकारिणी सदस्य माला सिन्हा, अभिषेक आनंद ,अशोक कुमार, निरेंद्र श्रीवास्तव संगीता सिन्हा के साथ चित्रांश परिवार के बहुत सारे सदस्य उपस्थित रहे l