कुमार नागेन्द्र चुनाव जीतने के बाद पहुंचे बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद के आवास पर, समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

श्याम किशोर

गया।बीते 4 अप्रैल को गया ,अरवल और जहानाबाद सीट के लिए एमएलसी के चुनाव का मतगणना गुरुवार को शहर के जगजीवन कॉलेज में की गई ।मतगणना सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ की गई थी। मतगणना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर की देखरेख में की गई थी।सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम की गई थी।गया,अरवल और जहानाबाद सीट के हुए चुनाव में महागठबंधन से राजद प्रत्याशी कुमार नागेंद्र को 3795 एवं एनडीए से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को 3267 और लोजपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार को 306 मत मिले ।वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे बबीता कुमारी को 32 मत प्राप्त हुए जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मनोरमा देवी को 40 वोट मिले थे। इस चुनाव में राजद प्रत्याशी कुमार नागेंद्र ने 528 मत से जीत का परचम लहराया ।राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे कुमार नागेंद्र ने चुनाव जीतने के बाद मतगणना केंद्र से बाहर निकले तो उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया ।कुमार नागेंद्र चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले बेलागंज राजद विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद के आवास पहुंचे।

सुरेंद्र प्रसाद यादव के आवास पर भी उनका भरपूर स्वागत किया गया। डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के आवास पर उनके समर्थकों एवं महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ लगी हुई थी।

कुमार नागेंद्र की जीत पर उनके समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं का शुभकामनाएं एवं बधाई देने वाले का तांता लगा रहा। वही मगध कॉलोनी स्थित उनके आवास पर भी समर्थकों की भीड़ देर शाम तक पहुंचती रही और लोग बधाइयां दे रहे थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *