गया ब्यूरो
गया । देश – विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुविधा हेतु शंकरचार्य बोधगया मठ के संग्रक्षक सह महंत रमेश गिरी ने 1000 बेड के अस्पताल के निर्माण के लिए 30 एकड़ भूमि भंसाली ट्रस्ट को मुहैया कराएगा । इसके लिए एक प्रस्ताव राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड, महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, माननीय स्वास्थ्य मंत्री, आयुक्त मगध प्रमंडल, एवम् जिलाधिकारी गया को देने की घोषणा की हैं । इसके बाद वर्षों से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बोधगया में सभी सुविधायुक्त एक बेहतरीन अस्पताल के सपना को साकार हो सकेगा और आमजन के साथ -साथ पर्यटकों को इलाज में सुविधा मिल सकेगी .
वैश्विक महामारी कोरोना काल के दुसरे लहर के दौरान मिडिया में यह बात आई थी कि भंसाली ट्रस्ट मगध विश्वविद्यालय बोधगया से 25 एकड़ जमीन लीज पर लेने हेतू सन् 2018 से ही प्रयासरत रहे हैं परन्तु सकारात्मक परिणाम नहीं मिला। इन सारी बातों से अवगत होने पर शंकराचार्य मठ कमेटी के संग्रक्षक सह महंत रमेश गिरी ने यह प्रस्ताव बोर्ड, सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को दिया है तथा मठ के सैकड़ों एकड़ जमीन जो बोधगया के विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित है उसमें से जहां भी ट्रस्ट को जगह उचित रहेगा, उसे उपलब्ध करा दिया जाएगा।
इस अवसर पर शंकराचार्य मठ के ओम भारती जी, रविशंकर जी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रो विजय कुमार मिठ्ठू, डाक्टर अनील कुमार सिन्हा, डाक्टर मदन कुमार सिन्हा, अशोक सिंह, युगल किशोर सिंह, विधा शर्मा, सकलदेव चंद्रवंशी, सुरेन्द्र मांझी, रामजी मांझी, शिवशंकर प्रसाद, गोपाल पासवान, रामचंद्र अकेला, डाक्टर राम उदय प्रसाद आदि उपस्थित रहे।