घटना सीसीटीवी में हुई कैद, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।
श्याम किशोर
गया।शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत धामी टोला में रंगदारी को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है।इस दौरान घर में घुसे दबंगों ने राजा पंडा नाम के व्यक्ति के साथ मारपीट की और नगदी की राशि व कीमती सामान समेत अन्य चीजें उठाकर ले गए। इस मामले को लेकर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर एक लिखित आवेदन दिया गया है।इस संबंध में शुक्रवार को धमिटोला स्तिथ आवास पर पीड़ित के भाई लाला पंडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार की शाम धामी टोला में राजा पंडा अपने कमरे में थे। इसी बीच लगभग आधा दर्जन से अधिक घर मे घुसकर उसके साथ मारपीट किया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.।इसके बाद मौके से फरार हो गए।
घटना के संबंध में बताया कि घटना करने वाले लोगों को वे लोग जानते हैं जिसमे गौतम यादव, विशाल यादव समेत कई लोग शामिल हैं, जो कंडी के रहने वाले हैं.।उन्होंने आरोप लगाया है कि घर में घुसने के बाद नकदी और कई सम्मान की लूटपाट की गई है,उक्त लोग हथियार लेकर आए थे।
इधर सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी और छानबिन किया लेकिन पुलिस की ओर से कोई कारवाई नही की जा रही है। पुलिस पदाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना सामने आई है, जो सीसीटीवी में भी कैद है।इस मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही घटना में शामिल दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।