श्याम किशोर।
वीर कुंवर सिंह की जयंती पर भोजपुर में आयोजित होने वाले 75 वें अमृत महोत्सव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन गया के सर्किट हाउस में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक किया ।इस बैठक में उपस्थित पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ,वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान ,भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा के अलावे कई भाजपा कार्यकर्ताओं को आयोजित अमृत महोत्सव को सफल बनाने को लेकर कई दिशा निर्देश दिया ।इस मौके पर सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वीर कुंवर सिंह की जयंती को 75 वें अमृत महोत्सव के रूप में भोजपुर में मनाया जा रहा है जिसमें भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे ।सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अमृत महोत्सव के मौके पर सवा लाख हिंदुस्तानी तिरंगा झंडा को उठाएंगे और पाकिस्तान का 67 हजार का रिकॉर्ड तोडेंगे ।

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रत्येक जिला से शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है मुझे उम्मीद है कि इस महोत्सव में सवा लाख हिंदुस्तानी झंडा उठाकर पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ डालेंगे ।उन्होंने कहा कि इसी क्रम में गया के लोगों को भी आमंत्रित करते हुए आयोजित अमृत महोत्सव में शामिल होने का अपील किया है।इस कार्यक्रम के लिए गया जिले के आसपास क्षेत्र के लिए सैयद शाहनवाज हुसैन एवं पिंकी को प्रभारी बनाया गया है।

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा बोछहा में राजद की जीत नहीं स्व. मुसाफिर पासवान की सहानुभूति की जीत है

बोछहा विधानसभा से राजद की जीत और एनडीए की हार पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिला के बोछहा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे राजद प्रत्याशी स्व0 मुसाफिर पासवान के पुत्र अमर पासवान की जीत है ,राजद की जीत नही हुई है ।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मुसाफिर पासवान की मृत्यु के बाद बौछहा विधानसभा के मतदाताओं का सहानुभूति के रूप में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है जिससे राजद की जीत हुई है। राजद इसे अपनी जीत ना समझें। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार मजबूत है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार अग्रसर कार्य कर रही है। इस जीत से राजद को ज्यादा खुशी होने की बात नहीं है क्योंकि राजद की जीत नहीं स्वर्गीय मुसाफिर पासवान की जीत है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *