श्याम किशोर
गया। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा गया के द्वारा शुक्रवार को कॉमरेड मिथिलेश कुमार का एआईआरएफ के वर्किंग कमेटी का मेंबर बनने के उपलक्ष्य में यूनियन कार्यालय गया में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में गया जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार एवं सभी यूनियन प्रतिनिधि गया शाखा के साथ-साथ कई रेल कर्मचारी भी शामिल हुए। जैसा की ज्ञात है की ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का 97 वां वार्षिक अधिवेशन दिनांक 11 एवं 12 अप्रैल को महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित की गई थी जिसमें एआईआरएफ के वर्किंग कमिटी के चयनकर्ताओं ने कॉमरेड मिथलेश कुमार को उनके क्रियाकलापों को देखते हुए एआईआरएफ वर्किंग कमेटी का मेंबर नियुक्त किया । समारोह की अध्यक्षता करते हुए मधुर लाल मंडल ने सर्वप्रथम सभी आगंतुकों का हार्दिक अभिनंदन किया एवं कॉमरेड मिथिलेश कुमार को गया शाखा का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा कि कर्मचारियों के हित के लिए अपना सर्वस्व देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं उसी का फल है कि आज वह गया शाखा के साधारण सदस्य से लेकर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का वर्किंग समिति सदस्य बनाए गए। यह उनकी कर्मठता को दर्शाता है। गया शाखा सचिव मुकेश सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कॉमरेड कुमार को सही मार्ग दिखाने वाला मार्गदर्शक बताया एवं उज्जैन में कामरेड कुमार द्वारा कर्मचारियों के हित के लिए विभिन्न मुद्दों को जिस तरह से पटल पर रखा वह काबिले तारीफ है। चाहे न्यू पेंशन स्कीम को हटाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करवाना, रेल में निजी करण एवं निगमीकरण पर रोक लगाना , रेलवे कर्मचारियों को देय सुविधाओं में कटौती पर रोक लगाना ,नाइट ड्यूटी भत्ता को सीलिंग मुक्त करना, एमए सीपी का लाभ समय पर देना, कर्मचारियों का प्रमोशन समय पर करवाना, रिस्ट्रक्चरिंग का मामला हो, कर्मचारियों हेतु रेल आवासों का मामला हो या उनके आश्रितों को मिलने वाली मेडिकल एवं पास की सुविधाओं का मामला हो सभी मामलों को उन्होंने गंभीरता पूर्वक वार्षिक सम्मेलन उज्जैन में रखा। फलस्वरूप उन्हें एआईआर के साथ कार्य करने का मौका मिला।
शाखा सचिव मुकेश सिंह ने बताया कि एआईआरएफ के वर्किंग कमिटी मेंबर बनने के बाद कॉमरेड मिथिलेश कुमार को रेल कर्मचारियों की समस्याओं को सुलझाने में और धार मिलेगा अब वे रेलवे बोर्ड स्तर पर रेल कर्मचारियों की समस्याओं को बखूबी रख सकेंगे और उनका समाधान करवा सकेंगे।इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ,गया शाखा के अध्यक्ष मधुर लाल मंडल, शाखा मंत्री मुकेश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष अरुण कुमार ओझा लक्ष्मण प्रसाद अजीत कुमार श्रीवास्तव सहायक सचिव राजन कुमार सिन्हा ,उत्तम कुमार संगठन मंत्री संतोष कुमार बीके चौधरी ,संजीत कुमार ,कोषाध्यक्ष राजेश कुमार केंद्रीय परिषद सदस्य मनोज कुमार ,संजय कुमार यादव, युवा शाखा के अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार कार्यकारी अध्यक्ष कुणाल रंजन डेलीगेट अजय कुमार सिंह नीरज कुमार ,मो. जफर अली, नसीम अहमद ,दीपक मिस्त्री, अमरजीत कुमार ,शाखा पार्षद विनोद कुमार, सुमित कुमार पंकज कुमार सिंह, अमृत कुमार सिन्हा महिला शाखा सचिव मुन्नी कुमारी नर्मदा शांडिल्य पूर्व अध्यक्ष,शालो देवी, सुष्मिता कुमारी,गीता कुमारी, अनिल कुमार सिन्हा, आरके सिन्हा,सुजीत,राजीव, पंकज सिंह, गोविंद माधव, आरके अवस्थी, कल्याण निरीक्षक मनोज कुमार, के अलावा बहुत सारे लोको पायलट ,गार्ड ,स्टेशन मास्टर, सिग्नल एवं टेलीकॉम स्टाफ यूनियन कार्यकर्ता एवं रेल कर्मचारी उपस्थित थे।