गया ब्यूरो
गया : महात्मा फुले समता परिषद के द्वारा गया शहर के टावर चौक स्थित भारत के स्वाभिमान गौरवशाली भारत के निर्माता चक्रवर्ती सम्राट अशोक के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी को लेकर दया प्रकाश सिन्हा का पुतला दहन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में जमकर नारे भी किया गया ।उपस्थित नेताओं ने कहा कि दया प्रकाश सिन्हा ने अपनी रचनाओं में सम्राट अशोक के संदर्भ में अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी एवं उनके विरुद्ध आधारहीन तर्क किया है जो अपमानजनक है। पुतला दहन के मौके पर उपस्थित नेताओं ने मांग किया है कि सरकार द्वारा दी गई पदम श्री साहित्य पुरस्कार को वापस लिया जाए एवं देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जाए।इस मौके पर पूर्व सांसद रामजी मांझी,बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत, लालजी प्रसाद,अजय कुशवाहाकार्यक्रम संयोजक रामकुमार मेहता,रौशन पटेल,जितेंद्र कुमार के अलावे कई लोग उपस्थित थे।