गया ब्यूरो
गया : बिहार के लघु सिंचाई और अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन के गया जिला के प्रतिनिधि के तौर पर शेरघाटी हेमजापुर निवासी मिनहाज खान को गया जिला प्रतिनिधि बनाया गया है ।
साथ ही साथ कहा कि उनके राजनीतिक अनुभव व प्रशासनिक सूझ बूझ का लाभ पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा, आम आवाम को भी मिलेगा!
हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ई.नंदलाल मांझी ने बधाई देते हुए कहा कि मिनहाज खान सक्रिय राजनीति के उभरता हुआ नेता है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि छवि व प्रशासन में काम करने के प्रभावी तरीके से गया वासियों को लाभ मिलेगा ।बधाई देने वाले में कमलेश सिंह राष्ट्रीय सचिव, दिलीप यादव ,छोटू कुशवाहा, शंकर मांझी , नारायण प्रसाद, जिलाध्यक्ष टूटू खान ने मंत्री के प्रति आभार जताया।