जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह नवनिर्वाचित अध्यक्ष नैना कुमारी को प्रशस्ति पत्र देते हुए

डॉ शीतल प्रसाद यादव चुने गए निर्विरोध जिला परिषद उपाध्यक्ष

नव निर्वाचित उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव को प्रशस्ति पत्र देते एवं शपथ ग्रहण करवाते हुए जिलाधिकारी

श्याम किशोर

गया : गया समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ ।चुनाव के पूर्व जिला पदाधिकारी के द्वारा जिले के कुल 46 जिला परिषद सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया ।शपथ ग्रहण करने के उपरांत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार नामांकन कर अपनी दावेदारी पेश किए ।अध्यक्ष पद के लिए मोहडा प्रखंड से चुनाव जीतकर आयी नैना कुमारी एवं डुमरिया प्रखंड से चुनाव जीतकर आई अर्चना कुमारी ने अपने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश कर नामांकन किया। वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष के लिए बाराचट्टी क्षेत्र से चुनाव जीतकर आए डॉ शीतल प्रसाद यादव ने अपना नामांकन कराया और उपाध्यक्ष पद के लिए अपना दावेदारी प्रस्तुत किए। अध्यक्ष पद के लिए कुल 2 नामांकन पर्चा दाखिल किया गया जबकि उपाध्यक्ष के लिए डॉ शीतल प्रसाद यादव के अलावा कोई भी नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया गया। वही चुनाव प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद के लिए 2 दावेदारों के लिए चुनाव कराया गया ।चुनाव के दौरान नैना कुमारी को अध्यक्ष पद के लिए कुल 35 मत प्राप्त हुए जबकि उनके सामने रहे अर्चना कुमारी को मात्र ग्यारह मत प्राप्त हुआ। मतगणना के बाद नैना कुमारी को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किये गए। वही उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ शीतल प्रसाद यादव के सामने कोई भी दावेदारी पेश नहीं होने के कारण डॉ शीतल प्रसाद यादव को निर्विरोध उपाध्यक्ष पद के लिए घोषणा की गई ।अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद की घोषणा के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा अध्यक्ष नैना कुमारी एवं उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव कोगोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।शपथ पत्र में लिखे गए शपथ को जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा पढ़कर सुनाया गया और दोनों नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष से शपथ दिलाई गई। शपथ पत्र में सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना को निष्ठा पूर्वक एवं ईमानदारी के साथ जनहित में कार्य करने को कहा गया ।वही गोपनीयता की भी बात रखते हुए किसी के बहकावे में न आकर एकपक्षीय निर्णय न लेने की शपथ दिलाई गई ।शपथ दिलाने के दौरान सरकार द्वारा चलाए जा रहे शराबबंदी अभियान को भी मजबूती से पालन करने या अपने क्षेत्र के लोगों को करवाने का भी शपथ दिलाई गई ।वही जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं भी दिया ।वहीं उन्होंने कहा कि आगे भी हम उम्मीद करते हैं कि जिला परिषद के कार्यभार को निष्ठा पूर्वक निभाएंगे। समाहरणालय सभागार में चुनाव संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष नैना कुमारी एवं उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय से बाहर निकले । समाहरणालय से बाहर निकलने के दौरान उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष समाहरणालय से निकलकर जिला परिषद कार्यालय पहुंचे। जिला परिषद कार्यालय प्रांगण पहुंच कर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदम कर प्रतिमा एवं जिला परिषद के प्रथम अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष रहे स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिला परिषद कार्यालय पहुंचकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष नैना कुमारी अपने कार्यालय पहुंचकर अपने कुर्सी पर काबिज हुई। वहीं उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव ने भी उपाध्याय कार्यालय पहुंचकर अपने कुर्सी पर काबिज हुए ।जहां उनके समर्थकों द्वारा बधाइयां दी गई और माला पहनाकर भरपूर स्वागत किया गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हम लोग दोनों मिलकर समन्वय बनाकर विकास कार्य को निर्वहन करेंगे ।वहीं उन्होंने यह भी कहा कि एक मिसाल कायम हुआ है कि जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं ।इससे यह साबित होता है कि 46 जिला परिषद सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ है जिससे विकास कार्य में कोई बाधाएं नहीं आएगी ।वहीं उन्होंने अपने सभी जिला परिषद सदस्यों के प्रति भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी सदस्यों को यह विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले समय में एक साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे बड़े भाई स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद यादव भी अध्यक्ष पद पर रहे हैं उनका भी कहीं ना कहीं मुझे आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *