मोमबत्ती जलाकर प्रभु यीशु से किया प्राथना
(श्याम किशोर)
गया : क्रिसमस डे को लेकर शहर के विभिन्न गिरजा घरों में प्रभु यीशु को याद कर प्राथना किया गया ।शहर के गांधी मैदान स्थिति यूनियन चर्च के साथ-साथ अन्य चर्चो में भी श्रद्धलुओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी। हम आपको बता दें कि 25 दिसंबर यानी क्रिसमस डे को बड़ा दिन के रूप में भी लोग मनाते हैं ।क्रिसमस डे के मौके पर ईसाई धर्म के लोगों के साथ साथ सभी जाति ,धर्म के लोग गिरजा घर पहुंच कर मोमबत्तियां जलाकर भगवान यीशु से प्रार्थना किया। क्रिसमस डे के मौके पर गिरजा घरों में खासकर युवा वर्ग के श्रद्धालु की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी। क्रिसमस डे के मौके पर क्रिसमस ट्री को लाइट, ग़ुबारे घंटियों से भी सजाई गयी थी । वही सभी गिरजा घरों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस के जवान भी तैनात किए गए थे।
क्रिसमस जीसस क्रिस्ट के जन्म की खुशी में मनाया जाता है। जीसस क्रिस्ट को भगवान का बेटा कहाजाता है। क्रिसमस का नाम भी क्रिस्ट से पड़ा। बाइबल में जीसस की कोई बर्थ डेट नहीं दी गई है, लेकिन फिर भी 25 दिसंबर को ही हर साल क्रिसमस मनाया जाता है।