गया ब्यूरो 

गया : आज जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष ओम यादव ने मगध मेडिकल अधीक्षक के द्वारा जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पर FIR करने के विरोध में अपने चेहरे पर काला कपड़ा लगाकर विरोध जताया । जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव कोरोना काल में लगता अस्पतालों का भ्रमण कर सुविधाएँ मुकम्मल कराने में लगे हैं और आम जनता के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं । क्योंकि इस कोरोना काल में जो काम नीतीश सरकार को करना चाहिए था वो काम माननीय पप्पू यादव अकेले कर रहे हैं। वे कोरोना से प्रभावित लोगों को ऑक्सीजन सिलिंडर, रेमडीसिविर इंजेक्शन जैसी जीवन रक्षक दवाइयां और खाना को मुहैया करा रहे हैं ।

अपने अस्पताल दौरों के दौरान वे कई बिन्दुओं पर मरीजों से बात करते हैं – 
1. अस्पतालों में बेड की कमी
2. जनता को Oxygen का सप्लाई नहीं
3 जिसके पास कोरोना रिपोर्ट नहीं है उसे Oxygen नहीं मिल रहा है और ना ही कोई अस्पताल उस मरीज को भर्ती ले रहा है।
4 DM साहब का नम्बर नहीं लगता है।
5. Oxygen plants में Oxygen है लेकिन वो भी public को Oxygen नहीं दे रहा है ।
6. Private Hospitals Oxygen का businesses कर रहा है।
7. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का इलाज नहीं, सिर्फ वैक्सीनेशन हो रहा है।
8. JPN HOSPITALकिसी भी मरीज को नहीं ले रहा है।
9. ANMMCH को कोरोना अस्पताल बना दिया, दूसरे मरीजों का इलाज नहीं, सीधे JPN HOSPITAL भेज रहे हैं, JPN में इलाज का कोई व्यवस्था नहीं है।
10. JPN HOSPITAL में ना तो संसाधन है, ना ही Doctor है।
11. व्यवस्था है लेकिन doctor इलाज नहीं कर रहा है।
12. Oxygen की black marketing
13. मगध मेडिकल में 32 वेंटिलेटर रखा हुआ है लेकिन उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है
14. JPN HOSPITAL में 4 ICU Bed वेंटिलेटर doctor और कर्मचारियों के कारण बंद है
15.JPN HOSPITAL में एक भी फिजीशियन नहीं है, मरीजों को सीधे पटना रेफर कर दिया जा रहा है
16. हर दिन 150 मरीजों को ही Oxygen मिल रहा है, बाकि मरीजों को Oxygen क्यों नहीं मिल रहा है, जबकि 600 Oxygen का रोज खपत हो रहा है, क्या सिर्फ 150 मरीजों में 600 Oxygen का खपत है?
16.व्यवस्था है लेकिन डाक्टर इलाज नहीं कर रहा है।
17 अस्पतालों में व्यवस्था है लेकिन सारा काम Trolly Man कर रहा है।
18. जो परिजन देर से अस्पताल जाते हैं उनके लिए रात में रहने की कोई व्यवस्था नहीं है।

इन सभी मुद्दों को लेकर बीते दिनों जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जी मगध मेडिकल जाकर मरीजों का हाल जाना। ये बात मगध मेडिकल अधीक्षक को नागवार गुजरी और उन्होंने पप्पू यादव पर FIR कर दिया। पप्पू यादव ने जरूरतमंद जनता की सेवा करके सभी राजनेताओं को राजनीति की असली परिभाषा बताई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *