श्याम किशोर
गया। जिले के शेरघाटी थाना अंतर्गत चीताब गांव के टोला के रहने वाली 8 वर्षीय एक बच्ची के साथ बीते 8 अप्रैल को अमानविय तरीके से अपराधियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले को लेकर शेरघाटी थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध पोक्सो अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया था। इस मामले को गया पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इस कांड का उद्भेदन किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में शेरघाटी थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह, आमस थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के अलावे कई पुलिस पदाधिकारियों को शामिल कर एक टीम गठित किया गया था
पुलिस ने इस कांड का अनुसंधान करते हुए तकनीकी शाखा के सहयोग से नीमहारा गांव से 6 संदिग्ध को पकड़ा गया था ।पकड़े गए अपराधियों को फोटोग्राफी के माध्यम से पहचान कराई गई जिसमें तीन अपराधी शामिल थे जिसकी पहचान किया गया ।गिरफ्तार अपराधी में रामेश्वर मंडल के पुत्र विनय कुमार, देवराज मंडल के पुत्र देवा कुमार एवं सुरेंद्र मंडल के पुत्र अखिलेश कुमार को शेरघाटी थाना के नीमहारा गांव से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने दुष्कर्म मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उक्त बातें शुक्रवार को वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी । उन्होंने उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि बीते 8 अप्रैल को शाम में ताड़ी पीने के क्रम में इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी ।उन्होंने कहा कि पीड़िता के कपड़े को जब्त कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजी जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिल वक्त गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।