धनबाद ब्यूरो
धनबाद : धनबाद में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा रनिंग रूम धनबाद का निरीक्षण किया गया। बुधवार की शाम रनिंग रूम में,कुछ रूम में जाकर निरीक्षण किया। रनिंग कर्मचारियों को अत्याधुनिक सुख सुविधा से सुसज्जित धनबाद रनिंग रूम को देख महा प्रबंधन खुश हुए। साथ ही साथ रनिंग रूम का वातावरण और गार्डनिंग का भी निरीक्षण किया। रनिंग रूम में 6 नए रूम अत्याधुनिक बनाया गया। जिसमें अटैच बाथरूम और लैट्रिन भी है, निरीक्षण के दौरान इंचार्ज राजेश प्रसाद रनिंग रूम इंचार्ज साथ में थे। और सारी चीज की जानकारी दे रहे थे, राजेश प्रसाद के अलावे एस के महता और एम के सिंह भी मौजूद थे। इस रनिंग रूम में रेलवे के चालक सह चालक और गार्ड जो दूसरे जगह से गाड़ी लेकर आते हैं और यहां विश्राम करते हैं फिर चले जाते हैं। यहां धनबाद मंडल के अलावे हावड़ा सियालदह आसनसोल मुगलसराय रांची से रनिंग कर्मचारी आते हैं ।