विजय शंकर

पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, बिहार सरकार में लघु जल संसाधन व अनुसूचित जाति /जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने बिहार प्रदेश जिला संगठन प्रभारियों के नामों का आंशिक संशोधन किया है।
पार्टी के मीडिया प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ संतोष कुमार सुमन पार्टी संगठन को मजबूती को लेकर गंभीर हैं । जिसको लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री के द्वारा संगठनात्मक 41 जिला जिला संगठन प्रभारियों की नाम की सूची जारी की गई है ।

पार्टी प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हम पार्टी का 18 जून 2021 (शुक्रवार) को 11:00 बजे से पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के मुख्य प्रशिक्षक एवं कुशल मार्गदर्शन में यह वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर होना है । इस वर्चुअल शिविर में पार्टी के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे । हम पार्टी का जिला अध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारियों के साथ वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर की तैयारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उमाकांत चौधरी और प्रदेश सचिन रितेश कुमार उर्फ आशुतोष राणा कर रहे हैं ।
हम पार्टी प्रदेश कार्यालय प्रभारी रामविलास प्रसाद द्वारा नवगठित जिला प्रभारियों की सूची:-
लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा, खगड़िया,जमुई (मुंगेर प्रमंडल) के जिला प्रभारी निलेश कुमार, पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण मो एमएस हैदर राइम, भागलपुर रोहित शर्मा, बक्सर मुकेश पाण्डेय, देवमुनि सिंह कुशवाहा, वैशाली उमाकांत चौधरी,गीता पासवान, रुकमणी देवी, कटिहार मो इकरामुल हक, सीतामढ़ी और दरभंगा रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा, भोजपुर रामविलास प्रसाद, किशनगंज और अररिया बिरेंद्र उपाध्याय, औरंगाबाद कमलेश सिंह, शारदा मांझी, जहानाबाद डॉ अनिल कुमार टिकारी विधायक, राजेश्वर मांझी, नवादा डॉक्टर अनिल कुमार टिकारी विधायक, नंदलाल मांझी, विजय यादव, रोहतास फैजी सिद्धकी, श्रीमती साधना देवी, पटना महानगर हरेंद्र श्रीवास्तव, पूनम पासवान, हेमलता, गोपालगंज राकेश कुमार, बाढ़ रामनिवास प्रसाद, मुजफ्फरपुर रत्नेश पटेल, पूर्णिया अनिल कुमार, शिवहर श्रीमती ज्योति सिंह, मधुबनी श्याम कुमार सुमन, अरवल रंजीत कुमार चंद्रवंशी, अनिल रजक, कैमूर मुकेश चंद्रा, छपरा मो सैफुद्दीन, नालंदा रामेश्वर यादव, पटना महानगर रविंद्र शास्त्री, बांका अजय राय, सुपौल शिव कुमार राम, समस्तीपुर डॉ सतनारायण शर्मा, गया सुनील चौबे, नीतीश कुमार दांगी, सिवान तनवीर उर रहमान, मुजफ्फरपुर महानगर पिंटू कुमार रजक, मधेपुरा राजीव नयन सिंह उर्फ बलमा बिहारी, सहरसा श्रीमती मंजू देवी को संगठन जिला प्रभारी की महत्वपूर्ण जवाबदेही सौंपी गई है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *