श्याम किशोर

गया।सोमवार को नगर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डा सुरेंद्र प्रसाद यादव उपस्थित हुए। प्रमुख एवं उप प्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक डा सुरेंद्र प्रसाद यादव ने फीता काटकर किया।
प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के कार्यालय के उद्घाटन के बाद मौके पर रहे बीडीओ बलवंत कुमार पाण्डेय, पंचायती राज पदाधिकारी रमेश कुमार, प्रमुख सरिता देवी और उपप्रमुख मुनिता देवी ने विधायक को बुक्के देकर स्वागत किया। मौके पर विधायक डा सुरेंद्र प्रसाद यादव ने प्रमुख, उपप्रमुख और पंचायत समिति सदन के सभी सदस्यों को शुभकामना और बधाई देते हुए कहा कि आप सभी पंचायती राज व्यवस्था के प्रमुख अंग है। प्रखंड के अपने अपने कार्य क्षेत्र में निस्पक्षता के साथ कार्य को निष्पादित करें। ताकि सरकार के योजनाओं का समुचित लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच सके। इस दौरान प्रमुख और उपप्रमुख ने अपना पदभार संभाला। विधायक ने प्रखंड कार्यालय भवन के जर्जर स्थिति पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि नए भवन के निर्माण को लेकर उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी। और जल्द ही जर्जर भवन से निजात दिलाया जायेगा। कार्यालय उद्घाटन के मौके पर तन्नू यादव, अशोक यादव, संतोष सिंह, हरदेव यादव, अजीत यादव, शशि सिंह, विजय कुमार सोलंकी, संजीव कुमार पांडेय, सुजीत सिंह, मो मुताशीर सहित बड़ी संख्या में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य आदि पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

आरा कलेक्ट्रेट सभागार में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट पर कार्यशाला आयोजित