vijay shankar
पटना : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में 14 से 29 सितम्बर’ 2022 , तक हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस पखवाड़े का समापन व मुख्य समारोह दिनांक 30 सितंबर 2022 को किया गया। इस अवसर पर पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र तथा नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। पुरस्कार राशि प्रथम, द्वितीय, तृतीय के लिए क्रमश: `5000/-, `3000/-, `2000/- तथा सांत्वना पुरस्कार `1000/- है, से नवाजा गया। आयोजित प्रतियोगिताओं में टिप्पण व आलेखन, निबंध, विचार, कम्प्यूटर, राजभाषा व प्रश्नमंच की प्रतियोगिताये थी ।
इस अवसर पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें वरिष्ठ कवि कमल नयन श्रीवास्तव, कवि काशीम अहमद, कवियत्रि डॉ आरती कुमारी , कवि मधुरेश कान्त शरण, कवि प्रणव कुमार तिवारी, कवि पंकज कुमार नीरज, कवि अमृतेश कुमार मिश्र तथा कवियत्रि श्रीमति अभिलाषा कुमारी ने काव्य पाठ किया तथा मंच की शोभा बढ़ायी।
विजित प्रतिभागियों में अमित कुमार, प्रशांत कुमार, हृदय नारायण, सुश्री इशू कुमारी साथ-साथ अन्य कई प्रतिभागी हैं। प्रतियोगिताओं के दौरान कार्यालय के 80% से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना व दीप-प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व सम्पूर्ण पखवाड़े के दौरान आवश्यक दिशानिर्देश क्षेत्रीय आयुक्त व प्रभारी अधिकारी एम एस आर्य के द्वारा किया गया जिनके द्वारा हिन्दी को उच्च कोटी की भाषा बनाने के महत्व पर चर्चा की गई। इस कार्य में वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी यदुवंश नारायण तथा रजनीश कुमार वर्मा ने उनका सहयोग किया।
मंच का संचालन श्रीमती अर्पित स्वाती तथा धन्यवाद ज्ञापन रजनीश कुमार वर्मा के द्वारा किया गया।