गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई
गया ब्यूरो
गया।बिहार में शराबबंदी के बाद भी देशी विदेशी शराब के अवैध कारोबार का धंधा लगातार जारी है और शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है लेकिन फिर भी शराब के कारोबार करने वाले अवैध कारोबारियों एक से एक तकरीब निकल कर शराब का कारोबार कर रहे हैं जिसको लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है वंही उत्पाद विभाग को मिली गुप्त सूचना पर टीम में सघन निगरानी करते हुए झारखंड से पटना जा रही उत्तर प्रदेश के एक एम्बुलेंस को रोक कर तलाशी ली तो अवैध शराब का भारी मात्रा में बरामद किया गया वंही मारुति ecco जो झारखंड से पटना जा रही वाहन के सीट के अंदर बने तैखने से भी 25 काटून शराब की खेप को बरामद किया गया , वंही डोभी चेक पोस्ट पर झारखंड के तरफ से आ रही हौंडा सिटी वाहन से 15 काटून विदेशी शराब को बरामद किया गया है । सभी शराब झारखंड से पटना जा रही थी।
इस संबंध में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एंबुलेंस को रोका कर जांच किया गया जो शहर के गेट नंबर 5 से एंबुलेंस में भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया है ।वहीं उन्होंने यह भी कहा कि एक मारुति कार से भी तहखान बना कर रखे 25 पेटी शराब को भी बरामद किया गया है। सभी शराब झारखंड से पटना जा रही थी।