बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मरे हुए बेटे के शव के साथ रहने का एक और मामला प्रकाश में आया है। ताजा घटना दुर्गापुर की है। वहां दुर्गापुर स्टील टाउनशिप के सेकेंडरी रोड में दुर्गापुर इस्पात कारखाने के 31 बटा 16 नंबर क्वार्टर में महिला अपने मरे हुए बेटे के शव के साथ रह रही थी। मृतक की पहचान 40 साल के सुशील जाना के तौर पर हुई है। उनके साथ उनकी बूढ़ी मां भी रहती है। उनके बड़े भाई सुनील भी पास में ही के क्वार्टर में रहते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया है कि सुशील जाना मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं थे। हाल ही में एक दुकान में काम करते थे। लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से उन्हें घर से बाहर किसी ने नहीं देखा। सुशील की भतीजी श्रेयसी ने बताया कि आज सुबह दादी घर आई और सुशील चाचा के इलाज के लिए पैसे मांग रही थी। उसी समय हमारे एक पड़ोसी ने बताया कि कमरे के अंदर से दुर्गंध आ रही है। अंदर देखने पर पता चला कि सुशील मर चुके हैं और शव सड़ रहा है। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है और बूढ़ी मां से भी पूरी परिस्थिति को समझने की कोशिश हो रही है।