बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिले के बागनान में एक व्यक्ति ने अपनी डेढ़ साल की मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया है। आरोप है कि उसे बेटी पसंद नहीं थी जिसके कारण उसने उसकी हत्या की है। पुलिस ने फिलहाल आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है।
सूत्रों ने बताया है कि शादी के बाद से ही लगातार परिवार के लोग बेटा पैदा करने का दबाव बना रहे थे। जब से उसकी पत्नी गर्भवती हुई थी उसके बाद से सभी ने बेटे की रट लगा रखी थी लेकिन बेटी का जन्म हुआ। आरोप है कि उसके बाद से लगातार छोटी बच्ची के साथ उत्पीड़न होता था। शुक्रवार की रात पिता ने उसे मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद बच्ची की मां के घर वालों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जांच जारी है।