श्याम किशोर
गया नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर 30 के चंदौती हनुमान नगर मुहल्ले के निवासी गली में सड़क और नाली का निर्माण नहीं होने से परेशानियों का सामना कर रहे हैं ।हनुमान नगर मोहल्ले में काफी घनी आबादी होने के बावजूद भी अभी तक सड़क और नाले का निर्माण नहीं कराया गया है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बताया कि इस संदर्भ में नगर निगम को कई बार सूचना दी गई है परंतु सड़क और नाले का निर्माण नहीं कराया गया है जिससे आने जाने में भी परेशानी लोगों को होती है और बरसात के मौसम में तो नाले का पानी सड़क पर आने से बहुत ही परेशानियों का सामना कर नाले के पानी से ही होकर गुजरना पड़ता है। वहीं गंदगी होने के कारण मच्छर का प्रकोप भी इस मोहल्ले में बढ़ जाती है।स्थानीय मोहल्ला वासियों के हो रहे परेशानियों की सूचना पर समाजसेवी रवि बरनवाल उर्फ गुड्डू ने गुरुवार को हनुमान नगर मोहल्ला में पहुंचकर स्थानीय लोगों की समस्या सुना और नगर आयुक्त से मिलकर दूर करवाने का आश्वासन दिया ।वही इस संबंध में समाजसेवी गुड्डू बरनवाल ने कहा कि नगर निगम के द्वारा इस मोहल्ले में सड़क और नाले का निर्माण नहीं किया गया है जिसके कारण नाले का पानी सड़क पर बहती रहती है जिससे स्थानीय लोगों को जीना मुहाल हो गया है ।उन्होंने यह भी कहा कि सड़क और नाली निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों के सहयोग से हस्ताक्षर अभियान चलाकर नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपने का कार्य किया जाएगा। वहीं उन्होंने नगर आयुक्त से मांग किया है कि हनुमान नगर स्थित इस गली का निर्माण जल्द कराया जाए नही तो बरसात के मौसम में और भी ज्यादा लोगों का परेशानी बढ़ जाएगी।
वह इस मोहल्ला वासियों ने बताया कि नाले का पानी एक परती निजी जमीन में जमा हो रही है परंतु जब वह निजी जमीन पर मकान का निर्माण हो जाएगा तो फिर मोहल्ला वासियों का और भी समस्या बढ़ जाएगी ।ऐसी स्थिति में नगर निगम द्वारा सड़क और नाली का निर्माण जल्द कराने की मांग लोगों ने किया है।