नामांकन  पत्र दाखिल करने के बाद समर्थको का अभिवादन करती स्वीटी कुमारी
नामांकन  पत्र दाखिल करने के बाद समर्थको का अभिवादन करती आरजू खातून

शाहाबाद ब्यूरो

आरा नगर निगम चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के  नामांकन का पर्चा भरने का दौर जारी है। आरा की निवर्तमान मेयर रूबी तिवारी ने गुरुवार को मेयर पद के लिए नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।इस दौरान समर्थको की भीड़ का अभिवादन करते हुए रूबी तिवारी ने एक बार फिर से नगर निगम के मेयर पद पर विजयी बनाने की नगर वासियों से अपील की।

नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद आरा में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए निवर्तमान मेयर श्रीमती रूबी तिवारी ने कहा कि आरा नगर के सम्पूर्ण एवं सर्वांगीण विकास के लिए वे काम करेंगी।शहर को गंदगी से निजात दिलाने और सड़क, शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली, शुद्ध पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को बहाल करते हुए जनसुविधाओं को बहाल करने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने अपने समर्थको से आह्वान किया कि आरा के विकास की उनकी सोंच को एक एक मतदाताओं तक पहुंचाकर समर्थन मांगने में अपनी भूमिका निभाएं ताकि भारी मतों के अंतर से उनकी जीत सुनिश्चित हो सके।
दूसरी तरफ आरा नगर निगम के मेयर पद पर आरजू खातून ने भी गुरुवार को नामांकन दाखिल कर नगर निगम चुनाव की हलचल बढ़ा दिया है।आरजू खातून के नामांकन में जिस तरह की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा शहर अस्त व्यस्त हो गया उससे साफ हो गया कि मेयर के चुनाव में आरजू खातून बड़ी भूमिका निभा सकती हैं।
आरजू खातून के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब आरा के मेयर चुनाव और चुनाव परिणाम की तस्वीर दिखा गया।
एक तरफ अल्पसंख्यक समुदाय के एकमुश्त वोट बैंक की नींव पर मेयर का चुनाव लड़ने मैदान में उतरी आरजू खातून ने नामांकन के दौरान अपने समर्थको की ताकत का अहसास कराकर जीत की तरफ बढ़ने का स्पष्ट संकेत दे दिया है वहीं दूसरी तरफ छिट पुट वोट बैंक के सहारे मेयर का चुनाव लड़ने मैदान में उतरे  कई उम्मीदवारों के पसीने भी छुड़ा दिए हैं।
मेयर के चुनाव में एक नही कई उम्मीदवार भाग्य आजमाने मैदान में उतर तो आये हैं लेकिन अब आरा नगर के मतदाताओं को भी लगने लगा है कि आरजू खातून के सामने आये ऐसे उम्मीदवार वोटों के बिखराव का कारण बनेंगे और एकमुश्त अल्पसंख्यक वोट बैंक के सहारे आरजू खातून मेयर का चुनाव जीत जाएंगी।
आरजू खातून को अल्पसंख्यक वोटो के अलावे बहुसंख्यक और गैर मुस्लिम समुदाय के लोगो का भी भारी समर्थन मिल रहा है और नामांकन में उमड़ी भीड़ में हिन्दू मुस्लिम दोनों ही समुदाय के समर्थक शामिल दिखे।
ऐसे देखें तो आरा नगर निगम के मेयर के चुनाव में कुछ ऐसी भी उम्मीदवार चुनाव लड़ने घर से बाहर निकली हैं जो सामाजिक और राजनैतिक वातावरण में आत्मनिर्भर हैं और वे सिर्फ पति की कृपा पर और रबर स्टाम्प बनकर रहने से बिल्कुल अलग हैं।ऐसी उम्मीदवारों में स्वयं की क्षमता है जो नगर निगम को बुलंदियों पर पहुंचा सकती हैं।
ऐसी ही उम्मीदवारों में स्वीटी कुमारी और पल्लवी प्रियदर्शनी के नाम शामिल हैं जो नगर निगम के चुनाव में मेयर की उम्मीदवार हैं।स्वीटी कुमारी ने भी गुरुवार को नामांकन दाखिल किया।इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।
स्वीटी कुमारी काफी शिक्षित महिला हैं और उनमें लोगो के साथ समन्वय बनाकर काम करने की झलक दिख जाती है।वे बड़ी ही बेबाकी से अपनी बात को रख रही हैं और नगर के विकास की रूप रेखा से लोगो को अवगत कराकर वोट मांग रही हैं।उनके जनसंपर्क अभियान के दौरान आरा नगर के मतदाताओं का हुजूम भी उमड़ रहा है।सोशल मीडिया से लेकर सार्वजनिक प्लेटफॉर्म तक स्वीटी कुमारी की बेबाक बातों और  प्रचार अभियान का डंका बज रहा है।
दूसरी तरफ एबीवीपी के समर्थन से एमएम महिला कॉलेज आरा में छात्र संघ का चुनाव लड़ने वाली छात्राओं की लोकप्रिय प्रतिनिधि पल्लवी प्रियदर्शनी ने भी मेयर का चुनाव लड़ने की घोषणा करके युवा वर्ग को मेयर के चुनाव में सक्रिय कर दिया है।पल्लवी लगातार जनसंपर्क में हैं और उन्होंने छात्राओं की ताकत के दम पर मेयर का चुनाव लड़ने और जितने का शंखनाद कर दिया है।
पल्लवी के चुनाव मैदान में आ जाने से नगर निगम चुनाव में आरा को एक साफ सुथरे छवि की ऊर्जावान,शिक्षित और युवा उम्मीदवार मिल गया है जिसकी तरफ लोगो का ध्यान बरबस ही खींच रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *