नीतीश कुमार वोट की नहीं, वोटर की चिन्ता करते हैं: ललन सर्राफ
बिहार के हर बूथ पर होगी जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ की उपस्थिति
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना/जमुई । आज जमुई जिला जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र कार्यकर्ता बैठक का भव्य आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता जदयू के विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक श्री ललन सर्राफ थे। इस अवसर पर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरविन्द निराला सिन्दूरिया, श्री नगीना चैरसिया, श्री अनिल साहू, श्री रामचन्द्र प्रसाद एवं वरिष्ठ नेत्री श्रीमती कंचन गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे। इनके साथ ही बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्तागण इस कार्यक्रम में शामिल हुए जिनमें ई. शम्भूशरण सिंह, श्री शिवशंकर चैधरी, श्री शैलेन्द्र महतो, श्री मनोज कुमार, श्री महेन्द्र वर्णवाल, श्री रमेश गुप्ता, श्री दिलीप साव, श्री सिकन्दर साव, श्री शैलेश पांडेय, श्री अजीत स्वर्णकार, श्री बलवंत सिंह, श्री प्रदीप यादव, श्री महेश साव, श्री रविन्द्र मंडल, श्री उपेन्द्र यादव, श्री सुधीर साव, श्री पंकज तांती, श्री रंजीत सिंह, श्री अरुण सिंह, श्री संजय कुमार, श्री जमील जी, श्री रिंकू पासवान, श्रीमती क्रांति देवी, श्री मनोज सिन्हा, श्री चन्द्र सिंह आदि प्रमुख हैं।
इस मौके पर अपने संबोधन के दौरान श्री ललन सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जैसे नेता युगों में पैदा होते हैं। श्री नीतीश कुमार वोट की नहीं, वोटर की चिन्ता करते हैं। 2005 तक जो बिहार विकास के सभी मापदंडों पर पिछड़ा था, आज वो देश और दुनिया के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज बिहार में डबल इंजन की सरकार है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जोड़ी बिहार के विकास में कई नए आयाम स्थापित करेगी।
श्री ललन सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जाति, धर्म लिंग और क्षेत्र के भेदभाव के बिना बिहार में न्याय के साथ विकास को जमीन पर उतारा है। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उन्होंने जो किया उसकी कोई सानी नहीं। उन्होंने कहा कि बिहार में जातिगत गणना कराना और उसके आंकड़ों के अनुरूप आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 75ः करना उन्हीं की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है।
श्री ललन सर्राफ ने आगे कहा कि वर्तमान में देश की 65ः आबादी युवाओं की है। इस आबादी को जदयू के विचारों और कार्यक्रमों से जोड़ने में सोशल मीडिया की अहम भूमिका होगी। हमें इस दिशा में मजबूती से काम करना है। उन्होंने कहा कि जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ को सुनिश्चित करेगा कि इसकी उपस्थिति बिहार के हर बूथ पर हो। हमें इस बार लोकसभा की सभी 40 सीटें अपने नेता की झोली में डालनी है।