श्याम किशोर
गया : बिहार के गया शहर में डेंगू का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। डेंगू को बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए एक ओर जहां जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग कार्य कर रही है वहीं दूसरी ओर शहर के समाजिक कार्यकर्ता भी डेंगू के बढ़ते प्रकोप के लिए चिंतित है।
डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए शहर के सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार उर्फ गुड्डू बरनवाल के नेतृत्व में शनिवार को शहर के टेकारी रोड स्थित हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान के दौरान रवि कुमार उर्फ गुड्डू बरनवाल ने कहा कि महानगर पर विपता की घड़ी आ गई है ।प्रतिदिन दर्जनों लोग डेंगू जैसे जानलेवा बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं ।इस बीमारी से युद्ध रूप में लड़ना होगा ।उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर करा कर डीएम को एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपेंगे जिसमें डेंगू का प्रकोप को रोकने के लिए मांग किया गया है। उन्होंने कहा कि डीएम से मांग किया जा रहा है कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए शहर में फागिंग एवं दूषित नाले में एंटी लारवा अल्फा साइपर मैथरीन का छिड़काव कराया जाए जिससे डेंगू पर जल्द काबू पाया जा सकता है
उन्होंने यह भी कहा कि शहर के जो क्षेत्र डेंगू से ज्यादा ग्रसित है उस क्षेत्र में अति आवश्यक एवं जल छिड़काव कराने की आवश्यकता है ।उन्होंने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के दौरान शनिवार को लगभग 300 लोगों ने हस्ताक्षर किया है। हस्ताक्षर अभियान चलाने के लिए शहर के व्यवसायियों एवं आम नागरिको ने रवि उर्फ गुड्डु वर्णवाल को सहयोग करने के लिए कहा।