• श्याम किशोर

भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती पर शहर के माड़नपुर में नंदवंशी युवाओं के द्वारा समाज के महिलाओं के सशक्तिकरण हेतू नि:शुल्क सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस निःशुल्क सिलाई सेंटर का उद्घाटन समारोह में एएसडीएम राजीव रौशन एवं नंदवंशी युवा प्रदेश अध्यक्ष चंदन कु नंदवंशी के साथ शहर के कई गण्यमान्य लोग शामिल हुए। इस मौके पर डॉ अभिषेक राज, अवध किशोर, नकुल शर्मा, जयराम शर्मा, नंदकिशोर शर्मा , प्रवीण रंजन गाँधी आदि ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यानंद ठाकुर एवं मंच संचालक संदीप कुमार ने किया। इस मौके पर एएसडीएम राजीव रौशन ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण का मतलब ही होता है समाज का सशक्तिकरण करना। वही चंदन नंदवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि नंदवंशी समाज का सपना है कि पूरे भारतवर्ष में नंदवंशी महिलाओं का सशक्तिकरण करना है। जिसके अंतर्गत नि:शुल्क पैड बनाना, नि:शुल्क पेंटिंग क्लास, नि:शुल्क कंप्यूटर क्लासेज, नि:शुल्क कोचिंग एवं पुस्तकालय की व्यवस्था करना है। नंदवंशी कार्यकर्ता के रूप में रौशन कु., पवन कु., पिंटू कु., रवि कु., राहुल कु., स्वेता कुमारी, आलिया शर्मा, पूजा कुमारी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाया l

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *