भारत पैदल यात्रा : 97वा दिन: हावड़ा (पश्चिम बंगाल) में रात्रि विश्राम
विजय शंकर
हावड़ा (पश्चिम बंगाल) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा फिलहाल बंगाल के इलाकों में है । बंगाल पुलिस ने तिरंगे को सम्मान दिया मगर बंगाल में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने तिरंगे का अपमान किया । टीएमसी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ममता दीदी तो कहकर सम्मान देते हैं मगर महान भारत के तिरंगे झंडे का सम्मान करना नहीं जानते । तिरंगे को फाड़ कर और तिरंगा लेकर चलने वाले सामाजिक कार्यकर्त्ता को जान से मारने की धमकी देते हैं ।
भारत पैदल यात्रा के 97 वें दिन पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के काली तलाब पेट्रोल पंप पर समाजसेवी विजय कुमार को रात्रि विश्राम करना पड़ा और तभी उन्होंने तिरंगे के अपमान का दर्द मीडिया से शेयर किया । हावड़ा के बाद भारत पैदल यात्रा झारखंड की और रवाना हो गया । समाजसेवी विजय कुमार ने बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का और साथ ही उनकी पार्टी टीएमसी के कार्यकर्ताओं का न सिर्फ राज है बल्कि तानाशाही रवैए से पूरा राज्य त्राहिमाम कर रहा है । दूसरी तरफ बंगाल में ही कुछ थाने की पुलिस ने उनको काफी सम्मान दिया और खुद पानी-ड्रिंक लेकर सडकों पर आकर दल को विदा किया । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बंगाल वासियों का दिल भी जीतना चाहिए तभी बंगाल का समुचित विकास हो पायेगा ।
समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि उनकी भारत पैदल यात्रा बिलकुल गैर राजनीतिक है । देश के युवाओं को सत्ता में , सरकार में और नौकरियों में 80 फीसदी भागीदारी दिलाने के लिए भारत पैदल यात्रा है ताकि देश में व्यवस्था में परिवर्तन हो और युवा वर्ग के हाथ में सत्ता की चाबी हो ।
96 दिन प.बंगाल के हुगली जिले के मोगरा में रात्रि विश्राम
इससे पहले 96 दिन पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के मोगरा में पेट्रोल पंप पर समाजसेवी ने रात्रि विश्राम किया । भारत पैदल यात्रा में समाजसेवी विजय कुमार के साथ निरंजन सिंह और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं ।