भारत पैदल यात्रा का 21 वा दिन : रानी पुल (सिक्किम ) में हुआ रात्रि ठहराव
विजय शंकर
रानी पुल (सिक्किम ) : समाजसेवी विजय कुमार की पैदल यात्रा का रानी पुल (सिक्किम ) में 21वा दिन रात्रि विश्राम हुआ और दूसरे दिन फिर उन्होंने अपनी यात्रा शुरू की । इनकी यात्रा को लगातार समर्थन युवाओं का मिल रहा है । समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि मेरी भारत पैदल यात्रा से युवाओं की भागीदारी के लिए माहौल बदलेगा और जागृत होकर युवा वर्ग अपना हक़ आसानी से ले पाएंगे । रानी पुल (सिक्किम ) के धर्मशाले में अँधेरा का साम्राज्य था जहाँ ना बत्ती थी, और ना समुचित रहने की व्यवस्था मगर दल को मोमबत्ती में राट काटनी पड़ी । यहाँ से सिक्किम की राजधानी मात्र 12 किलोमीटर दूर थी मगर यहाँ की बदहाली राज्य की स्थिति बयाँ कर रही थी ।
समाजसेवी ने कहा कि राजनीति में युवाओं की भागीदारी लेनी होगी तभी सत्ता के सभी संसाधनों में युवाओं को भागीदारी मिल पायेगी । युवाओं को उनकी यात्रा के बाद निश्चित रूप से जागरूकता मिलेगी और उनकी आंखें खुलेगी जिससे समाज के लिए वे कुछ कर पाएंगे ।
पैदल यात्रा दल में समाजसेवी विजय कुमार के साथ संदीप कुमार उर्फ़ पवन कुमार, लाल मोहन व समस्तीपुर के शिवम् झा भी शामिल हैं ।