भारत पैदल यात्रा : 136 वा दिन: (गोंदिया ) महाराष्ट्र के मुरदुली देवड़ा में एक पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम
विजय शंकर
गोंदिया (महाराष्ट्र) : समाजसेवी विजय कुमार की पैदल यात्रा 136 वें दिन महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश कर गया है । महाराष्ट्र के मुरदुली देवड़ा, जिला गोंदिया में एक पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम के लिए दल रुका, यहां एक युवक शीतल सिंह ने समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा को समर्थन दिया और कहां कि भारत पैदल यात्रा युवाओं के लिए समाजसेवी विजय कुमार कर रहे हैं , यह बहुत अच्छी बात है ।
उन्होंने कहा कि पैदल यात्रा से कुछ सकारात्मक परिणाम जरूर निकलेगा और युवा पूरे देश में जागरूक हो पाएंगे । उन्होंने कहा कि जब तक युवा जागेगा नहीं, देश का उद्धार नहीं हो पाएगा । छोटे से गांव नवा टोला में मजदूरी करने वाले युवा शीतल सिंह ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य समाजसेवी विजय कुमार का बहुत अच्छा है और युवा जाग जाएं तो निश्चित रूप से एक नया देश, भ्रष्टाचार मुक्त देश, नशा मुक्त देश बनाने का सपना समाजसेवी विजय कुमार का साकार हो पाएगा ।

गोंदिया जिले में ही एक युवक मनोज सहारे ने भी समाजसेवी विजय कुमार की यात्रा की तारीफ की और अपना समर्थन दिया । उन्होंने भी कहा कि युवा जागरूक होगा तो देश मजबूत और पूरी तरह विकसित हो पाएगा । युवाओं की सोच के अनुकूल भारत बनाने के लिए समाजसेवी विजय कुमार की यात्रा की सफलता की हम कामना करते हैं । समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा के दल के सहयोगी निरंजन सिंह और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं ।