अरवल ब्यूरो
अरवल:- जिला पदाधिकारी अरवल जे प्रियदर्शनी के आदेशानुसार कोविड-19 क्रमण के संभावित तीसरे लहर के मद्देनजर पूर्व तैयारियों के क्रम में सदर अस्पताल अरवल में अधिष्ठापन ऑक्सीजन पाइप लाइन के कार्यप्रणाली का अवलोकन जिला योजना पदाधिकारी विदुर भारती के द्वारा किया गया सदर अस्पताल अरवल में 78 बेड पर ऑक्सीजन पाइप आउटलेट अधिष्ठापन किया गया है जिसमें से 50 बेड हेड पैनल है और 28 वॉल माउंटेड आउटलेट है निरीक्षण के क्रम में जिला योजना पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में इमरजेंसी वार्ड के सभी 15 बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई कार्यरत है कार्यान्वयन एजेंसी द्वारा दो दिनों में शेष बचे 63 बेड़ों पर ऑक्सीजन सप्लाई मुहैया कराकर अस्पताल प्रशासन को सौंप दिया जाएगा सदर अस्पताल में प्रसूति वार्ड के 8 बेड पर जनरल वार्ड के 24 बेड़ो पर ऑपरेशन थिएटर में तीन यूनिट शिशु देखभाल विभाग में चार यूनिट 1 वार्ड में दो यूनिट जेई/एईएस वार्ड में चार यूनिट तथा एनआरसी वार्ड में 18 यूनिट ऑक्सीजन पाइप लाइन के आउटलेट लगाए गए हैं ऑक्सीजन प्लांट के संचालन के लिए सरकार द्वारा तकनीकी कर्मियों की गई है जिन्होंने योगदान कर लिया है निरीक्षण के क्रम में जिला योजना पदाधिकारी द्वारा बचाव को लेकर किए जा रहे कार्यों के अलावा अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऑक्सीजन की जरूरत जीवन की रक्षा के लिए जरूरी है जिसका जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण एवं प्रबंधन किया जा रहा है सदर अस्पताल में पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है मरीजों को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा हालांकि उन्होंने सदर अस्पताल में 24 * 7 के आधार पर कार्यत कॉल सेंटर का भी जायजा लिया साथ ही निर्देश दिया कि कॉल सेंटर के माध्यम से पॉजिटिव पाए गए मरीजों से दूरभाष के माध्यम से उनके स्वास्थ संबंधी जानकारी प्राप्त की जाए रैपिड एंटीजन टेस्ट के द्वारा जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए मरीजों को तक्षण मेडिकल किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए तथा उन्हें होम आइसोलेशन के लिए अनुरोध किया जाए यदि मरीजों में किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देते हो तत्काल चिकित्सा दल के माध्यम से उनकी उचित चिकित्सा कराई जाए ।