5 दिसंबर को भी यहाँ जेल में हुई थी सघन प्रशासनिक जाँच , कल 24 दिसंबर को धनबाद जेल में हुआ था रेड
धनबाद मंडल कारा में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मार कर हत्या के बाद से चल रहा जाँच अभियान
झारखण्ड ब्यूरो
गोड्डा: मंडल कारा, गोड्डा में उपायुक्त, गोड्डा के नेतृत्व में सघन छापामारी के साथ तलाशी अभियान चलाया गया । तलाशी अभियान में जेल के प्रत्येक वार्ड की सघन जांच की गयी । विभिन्न वार्डों में बंद विचाराधीन कैदियों से पूछताछ भी की गयी । तलाशी अभियान में क्या कुछ मिला इसके बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है । इसके पहले भी 5 दिसम्बर को जेल के अन्दर प्रशासन की टीम ने छापेमारी की थी मगर कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिले थे ।
गोड्डा उपायुक्त ज़ीशान क़मर के नेतृत्व में आज सुबह से सदल-बल सघन छापेमारी शुरू की गयी जो कई घंटों तक जारी रही । तलाशी अभियान में SDM, SDPO व जिला पुलिस बल के अधिकारी – जवान शामिल थे ।
इससे पूर्व इसी माह 5 दिसम्बर को भी धनबाद जेल में एक अपराधी की हत्या की घटना को देखते हुए मंडल कारा, गोड्डा में प्रशासन की ओर से छापेमारी की गई। लेकिन जेल के भीतर से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हो सका। अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अप्रिय घटना पर अंकुश लगाने के लिए मंडल कारा, गोड्डा में अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा जेपीएन चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी की गयी थी ।