देवेंद्र

मुगमा-(धनबाद),  : किसान आंदोलन के सात माह पूरा होने व आपातकाल के 46 साल पूरा होने के अवसर पर केंद्र सरकार के किसान-मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ देश में किसान-मजदूरों के हो रहे आंदोलन के समर्थन में एवं वाम मोर्चा के आह्वान पर कृषि बचाओ, लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत शनिवार को मुगमा मोड़ पर वाम मोर्चा की ओर से आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। मौके पर मासस के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि आज किसान आंदोलन को सात माह हो चुके हैं। इस सात महीनों में किसानों ने शर्दी, गर्मी एवं बरसात सड़कों पर ही बिताई हैं। लेकिन इन किसानों के हौसले सरकार तोड़ नहीं सकी। केंद्र सरकार ने आंदोलन खत्म करने के लिए जितना ज्यादा दमन किया है उससे कहीं ज्यादा किसानों के हौसले बुलंद होते गए। अब इसमें कोई शक नहीं कि जब तक कानून वापसी नहीं तब तक किसानों के घर वापसी नहीं सच साबित होगा। सभा के अंत में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। सभा की अध्यक्षता माले नेता उपेन्द्र सिंह व संचालन मासस नेता बादल ने किया ।
इस अवसर पर आगम राम, संतोष घोष, नागेन्द कुमार, कार्तिक दत्ता, कृष्णा सिंह, मनोरंजन मल्लिक, मनोज राउत, जगदीश शर्मा, हरेन्द्र सिंह, मो. मुमताज, रामजी यादव, रोशन मिश्रा, सीमानी दास, अंजू चटर्जी, मेनका मंडल, आशा देवी, दिपाली मंडल, जितेन्द्र शर्मा, मुन्ना चौहान, राजू चौहान, प्रदीप सिंह, नरेश माजी, कार्तिक घोष, सत्येन्द्र चौहान, दिपंकर राय, शाबीर वास्की, अमेन्द्र सोरेन, वैधनाथ मंडल, महादेव टुडू, निमाई गोराई, बिरवल, सोहन किस्कू आदि लोग शामिल थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *