बाईट:-जयप्रकाश नारायण यादव।
मनीष कुमार
मुंगेर : वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी बिना पार्टी के हो गए हैं । उनकी पार्टी के सभी विधायक का भाजपा में विलय हो गया । ऐसे में उन पर चर्चा करना आवश्यक नहीं है, वह अपनी पार्टी के विधायकों को डेढ़ साल भी अपने साथ रख पाने में नाकाम रहे ,ऐसे में उन पर चर्चा की जरूरत नहीं है । यह बातें राजद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने आज गुरुवार को जिला राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।
मुकेश सहनी का राजद की ओर झुकाव के बारे में पूछे जाने पर राजद नेता व पूर्ब केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जब उनकी पार्टी ही नहीं रही तो उन पर कोई कमेंट नहीं किया जा सकता है अभी इस पर कोई चर्चा नहीं की जाएगी । बिना पार्टी के हुए मुकेश सहनी उन पर चर्चा जरूरी नहीं , जैसा करनी वैसा भरनी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने शराब बंदी का ढोंग रचा लेकिन शराब बंदी फ़ैल है। बिहार में होली के दिन जहरीली शराब के सेवन से बांका भागलपुर तथा छपरा में हुई दर्जनों लोगों की मौत पर जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल हुई है । हालाँकि वे खुद संपूर्ण शराबबंदी के पक्ष में है लेकिन राज्य सरकार शराबबंदी मामले में पूरी तरह फिसड्डी साबित हुई है । यह अब होम डिलीवरी के स्थान पर बैडरूम डिलीवरी हो रही है। शराबबंदी से पहले शराब जितने बिहार में बेची जाती थी उससे एक रत्ती भर भी कमी नहीं आयी। बल्कि चार सालो में और भी बढ़ोतरी हुई है । हां , इसके मूल्य में बढ़ोतरी जरूर हो गई है । वहीं दूसरी ओर सरकार अपनी पूरी ताकत शराबबंदी के नाम पर उस दिशा में झोंक दी है जबकि इससे केवल प्रशासनिक लोग मालामाल हुए हैं। उन्होंने कहा होली के दिन जहरीली शराब पीने से हुई मौत का जिम्मेवार कौन है। उन्होंने कहा बिहार में जहरीली शराब पीने से गरीबो की मौत हो रही है।