नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : पटना जिला के अल्पसंख्यक समाज के सैकड़ों लोगों ने जन अधिकार पार्टी (लो) की सदस्यता ली. इन सभी को जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने नये सदस्यों का स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने माला पहनाकर पार्टी में सभी लोगों का स्वागत किया. पटना जिला के मोo मिन्हाज अहमद,दानिश रेयान,नय्येर जमाल हशन ,मोoइमरान,शम्जआबिद खान,मो०ज़ेद अकरम मो० रफ़ी हैदर,मो०अकिल हैदर,शादाब अकरम हुसेन,मो० सेफ जुनेद अहमद,मो० अरमान खान,मो०वशिम खान,कामरान आकिब,मो० वशिम,सन्नी,मो० आसिफ,महचम जी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
इस मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता 30 सालों से लाचार हैं. नेताओं ने बिहार को जाती और धर्म में बांटकर प्रदेश को बदहाल बना दिया हैं. पप्पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक ढंग से चलती है. यहां सभी वर्गों को सम्मान मिलता है काम के बल पर जिम्मेदारी दी जाती है. पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है. यह हमारे जोशीले कार्यकर्ताओं के चलते संभव हो पा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने सभी लोगों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी मजबूत होगी.