vijay shankar
पटना। राष्ट्रीय मल्लाह महासभा के 8 वां स्थापना दिवस समारोह वर्चुअल तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक निषाद ने कहा कि एनडीए में रहकर भी जातिगत जनगणना की मांग कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी समाज को समान रूप से सम्मान देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में जो विकास हुआ है उससे समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलता है। एनडीए सरकार के कार्यकाल में पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, महादलित के साथ साथ अल्पसंख्यक समाज सबके उत्थान के लिए योजनाओं चल रही है। मुख्यमंत्री के प्रयास से अब राज्य के हर घर तक बिजली व नल का जल पहुँच गया है, हर 250 की आबादी तक के बसावट तक पक्की सड़क बन गयी है अब समाज के लोग ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों को शिक्षित कर बिहार को आगे बढाने काम करें । साथ ही जब जातिगत जनगणना की बात आए उससमय अपनी उपजाति का जिक्र नहीं कर एक साथ मल्लाह जाति को अपने काॅलम में भरें तब ही समाज का भी कल्याण होगा। इस मौके पर वर्चुअल में उपस्थित मल्लाह महासभा के पदाधिकारीगण प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सहनी मनेर पटना , महासभा के प्रधान महासचिव .मधुसूदन सहनी ,महुआ वैशाली , प्रदेश संयोजक झारखंड मनोज चौधरी झारखण्ड बोकारो , प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत चौहान हरनौत नालन्दा , मुन्ना चौधरी कैमूर मोहनिया, नन्द लाल चौधरी बक्सर, सोनू चौहान नालन्दा , सोहन चौधरी बेतिया, अरुण कुमार सहनी अरवल , भोला बींद जी दनियावां, आशुतोष कुमार बींद, अभिनंदन सहनी कुर्था सहित महासभा के सभी पदाधिकारी जुड़े हुए थे।