विजय शंकर
पटना। जनता दल यू टेडर्स प्रकोष्ठ ने अपनी कमिटी में विस्तार किया है। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने अपनी कमिटी में पटना जिला अध्यक्ष के पद पर मोबाईल कारोबारी प्रवीण आनंद को मनोनीत किया है। श्री आनंद लंबे समय से इस कारोबार में जुड़े हैं। इस संबंध में श्री वर्मा ने बताया कि उन्होंने श्री आनंद से अपेक्षा की है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में टेÑड में शामिल लोगों को जोड़कर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। बतातें चलें कि प्रवीण आनंद एमरा के भी पटना के अध्यक्ष हैं।
