मंदिर-मस्जिद के नाम पर समाज को बांटती है भाजपा- जमा खां

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना : मंगलवार को जनता दल (यू0) मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार में वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय मामलों के मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खां ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमलोगों की शिकायतों को सुनकर उसके त्वरित निष्पादन हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार सरकार के वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि सीटों का बंटवारा जितना जल्दी हो उतना ही इंडिया गठबंधन के लिए लाभदायक होगा। श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के पहल और प्रयास के बदौलत जब 23 जून को इंडिया गठबंधन का गठन हुआ था तभी से हम लोगों का मानना है कि सीट शेयरिंग का काम जल्द से जल्द पूरा हो जाए। उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे में अब और अधिक देर करना उचित नहीं होगा। एक पत्रकार के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि धर्म व्यक्तिगत आस्था का विषय है। धार्मिक मुद्दों पर अनावश्यक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए।
बिहार सरकार के माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खां ने कहा कि बिहार की 17 लोकसभा सीटों पर हमारी पार्टी ने चुनाव लड़ा था जिनमें 16 सीटों पर हम चुनाव जीते थे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता आपस में मिलकर सीट शेयरिंग का काम पूरा कर लेंगे। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कभी भी प्रेशर में नहीं आते हैं। वो सिर्फ काम में यकीन रखते हैं। कौन किस सीट से लड़ेगा यह हमारे नेता तय करेंगे। इंडिया गठबंधन आज जो दिख रहा है, वह हमारे नेता का ही दिन है। साथ ही श्री जमा खां ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव आते ही मंदिर-मस्जिद के नाम पर समाज को बांटने में लग जाती है।
कार्यक्रम में विधान परिषद के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’, पार्टी के कोषाध्यक्ष सह माननीय विधानपार्षद श्री ललन कुमार सर्राफ, प्रदेश महासचिव श्री लोकप्रकाश सिंह मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *