विजय शंकर
पटना । बिहार प्रदेश छात्र जदयू दक्षिण बिहार की ओर से बेली रोड स्थित प्रधान कार्यालय में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर प्रदेश अध्यक्ष मोहित प्रकाश की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी सहित कई छात्र नेताओं ने जेपी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छात्र जदयू के प्रदेश प्रभारी राधेश्याम ने कहा कि जेपी के 1974 के छात्र आंदोलन के चलते ही बिहार में कई छात्र नेता सत्ता की मुख्यधारा में आए इसलिए यह कहना उचित होगा कि जेपी ने ही बिहार के छात्र राजनीति को नयी दिशा दी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष मोहित प्रकाश ने कहा कि जेपी हम छात्रों के लिए रोल मॉडल है और उनके बताए रास्ते पर चलकर ही छात्र अपनी राजनीति को आगे बढ़ा सकते हैं। छात्र नेताओं को जेपी की जीवनी से सीख लेनी चाहिए कि कैसे वे पद के पीछे न भागकर देश हित के लिए आंदोलन का सहारा लिया था। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन पटना जिला अध्यक्ष सन्नी कुमार व धन्यवाद ज्ञापन पटना विवि के नेता सौरभ कुमार कश्यप ने किया। इस मौके पर पाटलीपुत्र विवि के शिवम कुमार, रंजन कुमार, चंदन कुमार, ओम कुमार सहित कई छात्र नेताओं ने अपने विचारों के माध्यम से जेपी को श्रद्धांजलि दी।
