vijay shankar

पटना, 18 जनवरी : जनता दल (यू0) की ओर से 24 जनवरी को प्रस्तावित जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह के निमित्त गुरूवार को पार्टी मुख्यालय में जनता दल (यू0) व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के पटना महानगर व प्रदेश पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तृत रूप से सघन चर्चा हुई और प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये गए। कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह में अधिक से अधिक संख्या में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।

बैठक को संबोधित करते हुए माननीय विधान पार्षद सह व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ संयोजक श्री ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि ‘‘कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह’’ को ऐतिहासिक बनाने के लिए हमें पूरे तन-मन से जुटना है। हमें मिलकर ऐसा प्रयास करना है कि इस कार्यक्रम की सफलता इतिहास के पन्नों में अंकित हो जाए। ‘‘जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह’’ में हम मिलकर भाजपा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेंगे। उन्होंने कहा कि आज भारत में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। भाजपा को देश के गरीबों का दर्द न दिखाई दे रहा है और न महसूस हो रहा है। ऐसी संवेदनहीन सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

बैठक की अध्यक्षता जद(यू0) व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद एवं संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरविंद कुमार ने की। बैठक में मुख्य रुप से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिव गुप्ता, श्री प्रमोद गुप्ता, श्री नगीना चैरसिया, श्री राजेश गुप्ता, श्री अरुण गुप्ता, श्री गौतम कानोडिया, श्री चंदन केशरी, श्री शशिकांत गुप्ता, श्रीमती बेबी कुमारी मंडल, श्री सुजीत पाठक, डाॅ0 युसुफद्दीन, श्री राधेश्याम सिंह, श्री मनीष कुमार गुप्ता, श्री आखिलेश यादव, श्री विधान कुमार, श्री कुणाल कुमार, श्री उमेश कुमार चैरसिया, श्री सोनम कुमार, श्री छोटू सिंदुरिया, श्री गुप्ता रंजीत आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *