रांची ब्यूरो
रांची : झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी संघ, झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की । उन्होंने विधानसभा में राज्य सरकार के पदों पर आरक्षण के आधार पर प्रोन्नत सरकारी सेवकों की परिणामी वरीयता विधेयक -2022 पारित होने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार, महासचिव श्री नत्थन रजक, उपाध्यक्ष श्री संजीव कुमार, श्री संजय कुमार रजक, श्री विवेक आनंद वास्के, संयुक्त सचिव श्रीमती सरोजनी लकड़ा, श्री किशोर कुमार रजक, श्री प्रीतम निशि किरो, कोषाध्यक्ष श्री दयानंद वास, कार्यालय सचिव श्री संतोष कुमार सहित कई और सदस्य मौजूद थे।