धनबाद । जिले में गोविन्दपुर-साहेबगंज मुख्य सड़क पर पगलामोड़ के पास सोमवार की अहले सुबह करीब पांच बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमे दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी । गाड़ी में ड्राइवर समेत कुल छह लोग सवार थे. ड्राइवर को गंभीर अवस्था में धनबाद में भर्ती कराया गया है ।
घटना के संबंध में अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी एक ही परिवार के हैं. ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण यह घटना घटी । मृतकों में एक पुरूष (42 वर्ष), महिला (37 वर्ष), साधु बाबा (60 वर्ष), बच्ची (5 वर्ष) एवं बच्चा (2 वर्ष) शामिल हैं ।
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह लगभग 5 बजे सीमेंट लदा एक ट्रक (CG22K 0355) फतेहपुर-हलकट्टा के बीच पगलामोड़ के पास सड़क किनारे खड़ा था । इसी दौरान इस गाड़ी ने खड़े ट्रक में पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए । ड्राइवर छोड़कर बाकी सभी की मौत हो गयी । घटनास्थल पर से लोगों ने तत्काल पूर्वी टुंडी पुलिस को इसकी सूचना दी । घायल ड्राइवर और एक लगभग डेढ़-दो साल के बच्चे को एंबुलेंस से धनबाद भेजा. गंभीर हालत में मासूम बच्चे की भी मौत रास्ते में ही हो गयी । स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद शवों को एक-एक कर बाहर निकाला गया । साधु बाबा का शरीर कार में इतनी बुरी तरह फंसा हुआ था कि जेसीबी मंगवा कर उसे निकालना पड़ा । लगभग दो घंटे बाद सभी शवों को निकाला गया और ट्रैक्टर से पूर्वी टुंडी थाना लाया गया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *