साहिबगंज ,पाकुड़ ,दुमका, जामताड़ा, देवघर, गोड्डा,कोडरमा, हजारीबाग,रामगढ़ , चतरा एवं गिरिडीह के मास्टर ट्रेनर हुए इस प्रशिक्षण में शामिल।

इस प्रशिक्षण में दी गई मतदाता जागरूकता फोरम (VAF) ,निर्वाचन साक्षरता क्लब, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (nvsp), वोटर हेल्प लाइन ऐप, 1950,प्रपत्र 6,6B,7 और 8 की विस्तृत जानकारी

आज यानि 20.09.2022 से 24.09.2022 चलने वाले इस प्रशिक्षण में लगभग 600 पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 

रांची: प्रशिक्षण में शहरी क्षेत्र एवं युवाओं में निर्वाचन के प्रति व्यापत उदासीनता को दूर करने के लिए श्री के० रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आज जिले के मास्टर ट्रेनरो को दिया गया प्रशिक्षण ।

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विगत निर्वाचनों में एवं निर्वाचन संबंधित गतिविधियों में शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं तथा युवाओं की सहभागिता अपेक्षाकृत कम दर्ज हो पा रही है जिसके निवारण के लिए विविध जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है।
शहरी क्षेत्र के मतदाताओं तक निर्वाचन तंत्र की उपलब्धता को विभिन्न माध्यमों से सुलभ बना कर इस बाधा को दूर किया जा सकता है।

प्रशिक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मुख्य रुप से निम्नंकित बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान की गई:-

1) 16-18 आयुवर्ग एवं इससे अधिक आयुवर्ग के युवाओं हेतु सभी संबंधित विधालयों एवं कॉलेजों में युवा मतदाता एवं भविष्य के मतदाता हेतु निर्वाचन साक्षरता क्लब की स्थापना।

2) वोटर अवेयरनेस फोरम की स्थापना।

3) सभी निर्वाचन साक्षरता कल्ब एवं वोटर अवेयरनेस फोरम

4) भविष्य के मतदाताओं एवं युवा मतदाताओं के लिए गठित किए जा रहे निर्वाचन साक्षरता क्लब

5) नव गठित विभिन्न निर्वाचन साक्षरता क्लब में निर्वाचन जागरुकता हेतु विभिन्न गतिविधियो का आयोजन।

श्री के० रविकुमार ने कॉलेजों में स्पेशल कैम्प +2 के बच्चों के लिए संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (SSR) 2023 के तहत करने को कहा। ताकि कैम्प के माध्यम से बच्चों में वोटर हेल्प लाइन ऐप कि जानकारी पहुंच सकें ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *