वन महोत्सव पर सीएम हेमंत सोरेन ने की बड़ी घोषणा, कहा -पर्यावरण संरक्षण के लिए जरुरी
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज वन महोत्सव के अवसर पर बड़ी घोषणा की है और कहा है कि घर के कैम्पस में एक पेड़ लगाओ, 5 यूनिट फ्री बिजली पाओ । सीएम हेमंत सोरेन कहा कि झारखण्ड के शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग अगर अपने घर के कैंपस में पेड़ लगाते हैं और उसका संरक्षण करते हैं तो उन्हें प्रत्येक पेड़ पर 5 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी। शहरी क्षेत्रों को हरा-भरा बनाने के लिए यह आवश्यक है कि हम पेड़ लगायें।
आज वन महोत्सव के अवसर पर मैंने घोषणा की है कि झारखण्ड के शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग अगर अपने घर के कैंपस में पेड़ लगाते हैं और उसका संरक्षण करते हैं तो उन्हें प्रत्येक पेड़ पर 5 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी।
शहरी क्षेत्रों को हरा-भरा बनाने के लिए यह आवश्यक है कि हम पेड़ लगायें।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 22, 2022
मुख्यमंत्री की इस घोषणा ने झारखण्ड वासियों को लुभा दिया है और इसकी चर्चा भी होने लगी है । उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर मुख्यमंत्री की यह घोषणा एक प्रभावकारी घोषणा मानी जा रही है जिसका दूरगामी बढ़िया असर जनजीवन पर भी पड़ेगा ।