रांची : मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को देखते हुए 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं के लिए सोमवार से स्कूल खोल दिए गए । 2219 सरकारी हाई और प्लस टू स्कूल के साथ-साथ निजी स्कूल भी खोले जाएंगे। इसके लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है। स्कूल प्रबंधकों को मास्क सैनिटाइजर और साबून की व्यवस्था करने को कहा गया है।
रविवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने वेबिनार के जरिए भी सभी जिलों और विद्यालयों को दिए गए मानकों के अनुरूप छात्र-छात्राओं को बुलाने और उनका मार्गदर्शन करने का निर्देश दिया। अभिभावकों की ओर से स्कूल आने की सहमति पत्र देने के बाद ही छात्र-छात्राओं को स्कूल में प्रवेश करने दिया जाएगा। वहीं, स्कूलों को मास्क सैनिटाइजर और साबून की व्यवस्था करने को कहा गया है। छात्र छात्राओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा और छह फीट की दूरी पर ही एक दूसरे से वे बैठ सकेंगे। स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या ज्यादा हुई तो रोटेशन, ऑड-इवन और डबल शिफ्ट में उन्हें बुलाया जाएगा।