filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; niceRunStatus: 0; hdrForward: 0; shaking: 0.0010026041; highlight: true; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:0.0000,0.0000; brp_del_sen:0.0000,0.0000; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 13107200;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: auto;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 37;

संजय श्रीवास्तव

आरा। स्थानीय शान्ति स्मृति सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय, शुभ नारायण नगर, मझौवाँ, आरा के जुबली हॉल में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस 2024 पर पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेजर राणा प्रताप सिंह (सेनि०) विद्यालय के निदेशक डॉ० कुमार द्विजेंद्र एवं प्राचार्या डॉ० अर्चना सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद शहीद अमर जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक डॉ० कुमार द्विजेंद्र ने की। संचालन वरिष्ठ शिक्षक अरविन्द कुमार ओझा एवं धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य ऋषिकेश ओझा ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मेजर राणा प्रताप सिंह (सेनि०) ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमारे लिए खुशी का दिन है। कारगिल युद्ध में भोजपुर के काफी संख्या में जवानों ने भाग लिया था। जिसमें दो जवान शहीद हुए थे। सम्मान कभी छोटा या बड़ा नहीं होता है। विद्यालय परिवार द्वारा हम लोगों को सम्मानित कर मनोबल बढ़ाया है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र है। अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ० कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि विद्यालय कारगिल दिवस के मौके पर आपको सम्मान देकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। हमारे सैनिक प्रतिकूल मौसम में भी बॉर्डर पर तैनात रहते हैं। वीर सैनिकों के बदौलत ही हम अपने घर में चैन की नींद सो पाते हैं। स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय की प्राचार्या डॉ० अर्चना सिंह ने कहा कि कारगिल युद्ध हमारे लिए गौरव गाथा है। जो हमें गौरवान्वित महसूस करता रहेगा। हमारा देश वसुधैव कुटुंबकम की राह पर चलता है, लेकिन कोई भी दुश्मन देश को आंख दिखता है, तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है। जंग में शहीद जवानों के परिवार वालों की भावनाओं की कभी पूर्ति नहीं की जा सकती, उन जवानों व उनके परिवारजनों ने अपना सर्वस्य न्योछावर कर दिया। हमारे सैनिक प्रतिकूल मौसम में भी अखण्ड भारत के रक्षा करते है। इस मौके पर 80 पूर्व सैनिक एवं वीरांगनाओं को विद्यालय के निदेशक डॉ० कुमार द्विजेंद्र एवं प्राचार्या डॉ० अर्चना सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालो में सुबेदार मेजर कन्हैया सिंह, सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय, जगरनाथ सिंह, पवन कुमार प्रसाद, बलराम करमाकर, शंकर शर्मा, डी.पी. तिवारी, रंगलाल यादव, मो. असगर, मो. असरफ वीरांगनाओं में मीना देवी, पूनम देवी, सुनिता देवी, सीमा देवी, पावर्ती देवी, चंद्रावती देवी, उषा देवी, मनोरमा देवी, हीरा देवी, नीरमा देवी, सुमन देवी आदि मौजूद रही। इस मौके पर जिला पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मेजर राणा प्रताप सिंह ने सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र को वॉर मेमोरियल का मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर पूर्व सैनिक एवं वीरांगना काफी अभिभूत दिखी। कार्यक्रम के पूर्व देश की रक्षा को लेकर सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद जवानो की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
स्वागत गीत विद्यालय की छात्रा ऋतिका सिंह, प्रियांशी सिंह, वेदीका सिन्हा, नैन्सी कुमारी. सौम्या सिंह, तपस्या भारद्वाज, आकांक्षा कुमारी, अनुष्का सिंह, जया कुमारी, रिद्धि, तान्या सिंह तथा श्रद्धा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सम्मापन ‘वंदे मातरम के साथ हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीत शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, अमितेश रंजन का योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी समेत अन्य मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *