नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
बैंगलुरू । बैंगलूरू विश्वस्तरीय कायस्थ संगठन जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) स्थापना दिवस बैगलूरू में मनाया गया।
ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस की सेवा एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष सुभाषिणी स्वरूप ने ब्रम्हकुमारी आश्रम,बनरघट्टा बैंगलुरू में प्रार्थना सभा एवं भोग का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि संस्था, संस्थापक और हम सब, हर ओर से शिव बाबा और ब्रह्मा बाबा के आशीर्वाद से सुंदर और सहज जीवन की ओर अग्रसर हों यही प्रार्थना है।