नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

कटिहार/पटना। लगभग 12:30 बजे कटिहार जिला के बारसोई थानान्तर्गत कथित बिजली की समस्या को लेकर थाना से लगभग 100 मीटर पूरब बारसोई अनुमण्डलीय कार्यालय परिसर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर लगभग 1 हजार की संख्या में स्थानीय नागरिकों के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया। उग्र प्रदर्शन के क्रम में भीड़ में सम्मिलित असमाजिक तत्वों के द्वारा बिजली कर्मियों पर हमला कर दिया गया।

> सूचना पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु बिजली विभाग के कार्यालय पर पहुँची पुलिस टीम पर भी उग्र असमाजिक तत्वों के द्वारा लाठी-डण्डा, ईंट तथा पत्थर से जानलेवा हमला किया गया।

> पुलिस के द्वारा उपद्रवियों को सर्वप्रथम चेतावनी दी गयी। चेतावनी नहीं मानने पर सीमित बल प्रयोग कर उन्हें नियंत्रित करने का प्रयास किया गया किन्तु भीड़ नियंत्रित नहीं हुयी तथा हमला करती रही।

> अनियंत्रित भीड़ के हमलावर होने तथा नियंत्रित नहीं होने की स्थिति में पुलिस बल के

द्वारा बिजली कर्मियों के प्राण रक्षा हेतु एवं आत्मरक्षार्थ नियंत्रित एवं सीमित फायरिंग की

गयी।

> उग्र भीड़ में सम्मिलित 1 व्यक्ति की मृत्यु होने तथा 2 अन्य के जख्मी होने की सूचना है। उग्र भीड़ के हमले में लगभग 1 दर्जन पुलिसकर्मी तथा बिजली विभाग के कर्मियों के जख्मी होने की सूचना है।

> जख्मियों का इलाज अनुमण्डल अस्पताल, बारसोई में चल रहा है।

> घटनास्थल पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बारसोई सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं बल उपस्थित हैं।

> जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक, कटिहार भी घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की विस्तृत जाँच कर रहे हैं।

> इस सम्बन्ध में प्राथमिकी अंकित कर यथोचित अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है ।

> स्थिति नियंत्रण में हैं।

> आम जनता से अपील है कि किसी भी प्रकार के अफवाहों पर नहीं ध्यान दें, कानून को हाथ में नहीं लें तथा शान्ति बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *